संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Indori Tadka

चित्र
पटेल साहब का इंदौरी तड़का ✍️ जावेद शाह खजराना (लेखक) मेहमान-नवाज़ी इन्हें विरासत में मिली है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ शिरीन अख़लाक़ के मालिक जनाब मोहम्मद इश्हाक पटेल साहब की।👍 आज़ाद नगर निवासी इश्हाक पटेल साहब के हाथों में क़माल है आप बेहतरीन लेखक के साथ लाजवाब खानसामा भी है। आपके हाथों के लजीज खानों का लुत्फ फ़िल्म स्टारों से लेकर नामी-गिरामी राजनीतिज्ञों ने उठाया हैं इश्हाक पटेल साहब के हाथों में कमाल है आपने "इंदौरी तड़का' नाम से रेस्टारेंट खोला है। इनके बेटे जिशान पटेल भाई इनके कारोबार में हाथ बंटाते है। अल्लाह इश्हाक पटेल साहब के कारोबार में खूब बरकत अता करें। #javedShahKhajrana