इफ़्तार करवाने का सवाब
इफ्तार करवाने का सवाब 👍 ✍️ जावेद शाह खजराना (दुआग़ो) हजरत #सलमान_फारसी रज़िअल्लाहु तआला ने कहा कि रसूल करीम ने फ़रमाया -' #रमज़ान में मोमिनों की रोजी बढ़ा दी जाती है। और जो शख्स हलाल रोजी में से रोजेदार को इफ़्तार कराएगा उसके गुनाहों की बख्शिश है और उसकी गर्दन #जहन्नुम से आज़ाद कर दी जाएगी। इफ़्तार कराने वाले को भी वही #सवाब मिलेगा जैसा सवाब #रोजा रखने वाले को मिलता है। (सुभान अल्लाह) 🌷 ये सुनकर सहाबियों ने अर्ज किया या #रसूलअल्लाह हम में से हर शख़्स रोजा खुलवाने की हैसियत नहीं रखता। हुजूर ने फरमाया -'#अल्लाह तआला की रहमत् के ख़ज़ाने में कोई कमी नहीं है अल्लाह उस शख्स को भी वही सवाब देगा को रोजेदार को सिर्फ एक घूंट #दूध या एक #खजूर या एक घूंट #पानी से #इफ्तार कराए।' 👍 जिस शख्स ने रोजेदार को भरपेट खाना खिलाया अल्लाह उसे मेरे जन्नती #हौज से पानी पिलाएगा। वो कभी प्यासा ना होगा। यहाँ तक कि इस नेक अमल के सदके में #जन्नत में दाखिल हो जाएगा। सुभान अल्लाह!!!💐💐💐 देखा दोस्तों रोजा खुलवाने की भी कितनी फजीलतें है। बहैसियत हम लम्बी-चौड़ी दावत न सही रोजदार को कम से कम पानी और खजू...