Kya Corona Ki Tisri Lahar Aayegi
*क्या कोरोना की तीसरी लहर आएगी?* 🤔 *अगर हाँ तो इससे बच्चे क्यों प्रभावित होंगे?* ✍ *जावेद शाह खजराना (लेखक)* पिछले लॉक डाउन की भयानक तस्वीर हम आज तक भूल नहीं पाए है। नई पीढ़ी ने पहली बार कर्फ्यू जैसे हालात देखे थे। पहली लहर में घर से झांकना भी दूभर था । सड़के बाज़ार सब सुनसान पड़े थे। लोग गली-मोहल्लों में कैद थे। एक तरीके से नजरबंद ही थे हम सभी। इलाकों के बाहर गड्ढे खोदकर खाईयां बना दी गई थी ।भारी-भरकम सीमेंट के बेरिकेट्स लगाकर सीमाएं सील कर दी गई थी। गाड़ी-मोटर लेकर निकला मुश्किल था।घूम-घामकर भटकने पर मुश्किलों से बाहर के रस्ते सूझ रहे थे। वैसे भी पिछली लहर में लोग भी आने-जाने से बच रहे थे। गलती से कोरोना का एक मरीज भी मिल जाता तो वो हफ़्तों सुर्खियों में बना रहता। सोशल मीडिया पर उसकी खैर-ख़बर की पोस्ट दौड़ने लगती। ये भी दिलचस्प घटना थी कि इंदौर से जब एक कोरोना का मरीज भाग निकला तो पुलिस ने उसे ढूंढ़ने में दिनरात एक कर दिए थे , उसे पकड़कर ही दम लिया था। जहाँ से भी कोरोना के मरीजों की सूचना मिलती पूरे घर को उठाकर ले जाते। जैसे वो कोरोना का मरीज ना होकर चंबल के डाकू हो। सो...