नादिरा की रज़ाई में जब मुकरी घुस गए
जब नादिरा की रज़ाई में घुस गए थे मुकरी
✍️ जावेद शाह खजराना (लेखक)
सारे भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रज़ाई में घुसते हुए मुझे एक मज़ेदार किस्सा याद आ गया
सन 1950 की बात है।
हुआ यूँ की फ़िल्म डॉयरेक्टर #महबूब_खान साहब इंदौर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, फिल्म का नाम था , #आन …
फ़िल्म की पूरी यूनिट #लैंटर्न होटल #यशवंत_निवास रोड़ पर रुकी हुई थी …सभी को अलग-अलग कमरे दिए गए थे …
मगर कॉमेडियन #मुकरी साहब ने ये कह दिया किया,
कि उनके रूम का सामान उनके दोस्त दिलीप कुमार के कमरे में रख देना वो उनके साथ ही रूम शेयर करेंगे।
अब हुआ यूँ की पहले दिन शूटिंग का पैक अप देर रात हुआ ।
सर्दियों का मौसम था ।
शबे #मालवा तो वैसे भी मशहूर है और आजकल की ठंड उस वक्त के हिसाब से रत्तीभर भी नहीं। सारा #इंदौर कोहरे की चादर ओढ़े हुए था।
मुकरी साहब भूल गए की उनका सामान #दिलीप_कुमार के रूम में रखा है ।
जब मुकरी साहब अपने कमरे में गए तो उनके कमरे में रजाई वगैरह नहीं थी,
अब भरी सर्दी में बिना रजाई के सोना मुश्किल था तब वो दिलीप कुमार के कमरे में सोने चल दिए…
जब वो दिलीप कुमार का कमरा ढूंढ रहे थे तब होटल में लाइट नहीं थी।
इसलिए उन्हें अँधेरे में कुछ समझ में नहीं आया, एक कमरे का दरवाज़ा खुला हुआ था,
वो उसे दिलीप कुमार का कमरा समझ कर घुस गए…
अँधेरे की वजह से उन्हें ये भी पता नहीं चला की बिस्तर पे कौन सो रहा है सो वो सीधे रजाई में घुस गए…🤣
उनके घुसते ही शोर मच गया…
चिख-पुकार शुरू हो गयी …
क्यूंकि मुकरी जिस रजाई में घुसे थे वो दिलीप कुमार की नहीं बल्कि नई नवेली एक्ट्रेस #नादिरा की रजाई थी…
18 साल की नादिरा यूँ अँधेरे में मुकरी को उनके कमरे और रजाई में देख घबरा गयी…
सब तरफ शोर मच गया…🤣
मुकरी साहब ने बात को सँभालते हुए फटाफट नादिरा से माफ़ी मांगी…🤤
और गलती होने की वजह बताई और वहा से भाग कर सीधे दिलीप कुमार की रजाई में आ गए…😘
बात यही ख़त्म नहीं हुई … अगले दिन नादिरा ने मुकरी की शिकायत महबूब साहब से कर दी …
उन दिनों ऐसी अफवाह थी की महबूब का चक्कर नादिरा से चल रहा है, हक़ीक़त #अल्लाह जाने।
इसलिए ये सब सुनकर महबूब खान की पत्नी फ़िल्म एक्ट्रेस #सरदार_अख़्तर परेशान हो गयी की इतनी रात को नादिरा ने अपना दरवाज़ा खुला क्यूँ रखा था?
कही ये दरवाज़ा महबूब खान के लिए तो नही खुला था ।
जिसमे गलती से मुकरी घुस गए थे…
बहरहाल… उस दिन मुकरी की तो क्लास लगी सो लगी मगर मुकरी के चक्कर में मिसेस महबूब खान ने भी महबूब साहब की क्लास भी लगा डाली…
नादिरा और उनके रिश्तों को लेकर उनकी भी अच्छी~खासी लेफ्ट राईट हो गयी… (दिलीप साहब)
नादिरा और महबूब साहब दोनों मुकरी से बहुत नाराज हुए , इधर दिलीप कुमार ने भी मुकरी को समझाया की इस तरह की बेवकूफियां अब दुबारा ना करे…
मुकरी बेचारे तो ठण्ड के मारे नादिरा की #रजाई में घुस गए , ये बात समझ में आती है ,
मगर नादिरा किसके लिए दरवाज़ा खोलकर सो रही थी …?
ये आज तक समझ में नहीं आया…
ये राज़ आज भी राज़ बना हुआ है| 💖
ये राज जानने वाले मेहबूब साहब , नादिरा , मुकरी , दिलीप कुमार , #निम्मी , सरदार अख़्तर , फरीदून ईरानी वगैरह कोई भी इस दुनियाए फानी में नहीं है 😭
लिहाजा ये किस्सा तो सही है कि मुकरी साहब गलती से ही सही नादिरा की रज़ाई में घुसे तो जरूर थे। 🤣🤣🤣🤣
9340949476
#javedshahkhajrana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें